शिल्पग्राम में मूर्ति शिल्प कार्यशाला प्रारम्भ
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर तथा ललित कला अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से उदयपुर के शिल्पग्राम में राष्ट्रीय स्तर की मूर्ति शिल्प कार्यशाला सोमवार से प्रारम्भ हुई। कार्यशाला में 14 राज्यों के 36 मूर्ति शिल्पकार 20 दिनों तक मार्बल के प्रस्तर खण्डों को अपनी कल्पनाओं को मूर्त रूप प्रदान करेंगे।
कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ चित्रकार प्रो. सुरेश शर्मा व प्रो. एलएल वर्मा तथा केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। केन्द्र निदेशक खान ने शिल्प कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि शिल्पग्राम का नैसर्गिक सौन्दर्य अपने आप में अनूठा है तथा सृजन के लिये प्रेरित करता है। शिल्पग्राम में पर्यटकों के आवागमन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान ऐसा सृजन हो कि देखने वाला उससे सीधा जुड़ सके। उन्होंने कहा कि कला के लिये सर्जक और दर्शक के बीच सीधा संवाद व सम्पर्क आवश्यक है। प्रो. शर्मा ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र सदैव नये-नये आयोजन करता आया है। शिल्पग्राम में अकादमी और नागपुर जोन के सहयोग से इतना वृहद आयोजन उदयपुर व शिल्पग्राम के गौरव में अभिवृद्धि करेगा। निदेशक फुरकान खान ने अतिथि मूर्ति शिल्पकारों को पुष्प कलिका भेंट कर स्वागत किया तथा सुरेश शर्मा ने स्कैच बुक भेंट की। अतिरिक्त निदेशक सुधांशु सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह का संयोजन दुर्गेश चांदवानी ने किया।