उदयपुर। लावारिस शवों के सामूहिक अस्थि विसर्जन हेतु महाराणा प्रताप सेना मेवाड़ के पदाधिकारी अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना हुए। तय समयानुसार सभी कार्यकर्ता अशोक नगर मोक्ष धाम पर एकत्र हुए। करीब 170 लावारिस शवों की अस्थियों का पूजन किया गया।
महापौर चंदरसिंह कोठारी ने हिन्दू रीति रिवाज से पूजा की। इसके पश्चात सभी अस्थियों को अस्थि रथ पर रखा गया। कोठारी, दलपत सुराणा, प्रेम सिंह शक्तावत, पार्षद नमिता टांक, हिन्दू जागरण मंच के रविकान्त त्रिपाठी, हीरालाल सोनी, कमलेश कोठारी, कमलेंद्र सिंह पंवार और गिरिराज सिंह राव ने केसरिया झंडी दिखा कर अस्थि रथ को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया I
सेना के संभागीय अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रथ हरिद्वार पहुंचकर बुधवार को अस्थियों का विसर्जन करेगा। सेना को शहर में असहाय और निर्धन जो अपने परिजनों की अस्थिया हरिद्वार ले जाने में असमर्थ थे उनकी अस्थिया भी सेना का सुपर्द की गई जिनका विसर्जन भी साथ में किया जायेगा और हरिद्वार से आने के बाद 101 कन्याओ का भोजन उदयपुर में रखा जायेगा।