उदयपुर। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के टीकाकरण विभाग में पोलियो एण्ड गेम स्ट्रेटेजी के तहत आई.पी.वी. टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया।
अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.शलभ शर्मा ने बताया कि पोलियो को जड़ से खत्म करने के क्रम में सभी शिशुओं, जिनको दो खुराक ओरल पोलियो वेक्सीन दी जा चुकी है, उन्हें तीसरी पोलियो खुराक के साथ दायीं जांघ पर एक आईपीवी का टीका भी दिया जायेगा।
शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. डी. पी. सिंह की मौजूदगी में पी.एस.एम. के विभागाध्यक्ष एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने प्रथम शिशु सविता (आयु 3 माह 15 दिन) पुत्री हीरालाल को टीका लगाया एवं बाल चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश गोयल ने द्वितीय शिशु पप्पू (आयु 3 माह 15 दिन) पुत्र रामनारायण को यह टीका लगाया। प्रधानाचार्य डॉ. सिंह द्वारा नन्हें शिशुआें को खिलौने देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर पी.एस.एम. विभाग एवं शिशु रोग विभाग के समस्त वरिष्ठ चिकित्सक, रेजिडेन्ट चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।