काले झण्डे दिखाते हुए निकाली वाहन रैली, चैम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन
उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय पर केन्द्रीय बजट 2016-17 में उत्पादन कर जैसे काले कानून के विरोध में अब सोमवार को राजस्थान बंद करवाया जाएगा। यह निर्णय राजस्थान सर्राफा संघ के निर्देश पर किया गया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन ने भी बंद को समर्थन दिया है।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि शनिवार को शीतलनाथ मंदिर गणेशघाटी सर्राफा व्यवसायियों एवं कारीगरों की बैठक आहूत की गई। चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर चेम्बर के अन्तर्गत आने वाले 126 व्यापारिक संगठनों को बंद को समर्थन देने का निवेदन किया गया जिस पर सहमति दी गई।
महामंत्री जयन्त नैनावटी ने बताया कि शनिवार को व्यवसायियों व कारीगरों ने घण्टाघर से काले झण्डे लेकर वाहन रैली निकाली जो घण्टाघर से बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भूपालवाडी, तीज का चौक, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल मन्दिर, भामाशाह मार्ग, मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार होते हुए वापस घण्टाघर पहुंची। रैली में सभी व्यवसायी एवं कारीगर काले झण्डे लहराते हुए उत्पादन कर के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
चेम्बर अध्यक्ष पारस सिंघवी, संरक्षक गणेश डागलिया, मुख्य सलाहकार फतहलाल जैन ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से सर्राफा व्यवसाय पर लगाई गई एक्साईज ड्यूटी को अविलम्ब वापस लेने की पुरजोर मांग की है। देष भर में सर्राफा व्यवसायी पिछले 31 दिन से उद्धेलित एवं आन्दोलित है एवं अपना व्यवसाय पूर्ण रूप से बन्द रखकर सड़कों पर है किन्तु केन्द्र सरकार बहरी और गूंगी बनी हुई है जिससे व्यापारियों में भारी रोष है।