गोपालदास नीरज, वसीम बरेलवी सहित नामचीन शायर करेंगे शिरकत
उदयपुर। उदीयमान् कलाकारों को बढावा देने तथा कला एवं संगीत को समर्पित संस्था सृजन द स्पार्क द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय मुशायरा जश्न ए परवाज़ का आयोजन 9 अप्रेल को सायंकाल 8 बजे लोक कला मंडल में होगा।
मुख्य संयोजक सृजन राजेश खमेसरा ने बताया कि मुशायरे में देश के ख्यातनाम शायर शिरकत करेंगे। इसमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध गीतकार एवं मूर्धन्य कवि गोपालदास नीरज सहित वसीम बरेलवी, शकील आजमी, ए एम तुराज़, अनवर जलालपुरी, राजेश रेड्डी, नुसरत मेहन्दी, संजय मिश्रा, नीना कुमार, शशांक प्रभाकर, अरूण सिंह मखमूर आदि है।
संस्था अध्यक्ष सृजन जी. आर. लोढा ने बताया कि इस वर्ष का हिन्दुस्तान जिंक-सृजन अवॉर्ड 2016 प्रसिद्ध कवि एवं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को प्रदान किया जावेगा जिसके तहत उन्हें एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जावेगी।
कार्यक्रम के चेयरमैन सृजन अब्बास अली बंदूकवाला ने जानकारी दी कि देश में कला, संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोगों के प्रोत्साहन हेतु इस वर्ष सृजन कला प्रेरक अवार्ड 2016 प्रारम्भ किये जा रहे है। इस वर्ष यह पुरस्कार राजकुमार केसवानी-भोपाल, राजू मनवानी-मुंबई] डॉ. यशवन्त कोठारी-उदयपुर, राजीव भट्ट-जयपुर एवं गणपत भंसाली-सूरत को प्रदान किये जाएंगे। संस्था सचिव सृजन राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुशायरे में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क पास के जरिये रखा गया है।