वाहन व हथियारों का बड़ा असला बरामद
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर चलाए गए अभियान मंि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डकैती की योजना बनाते हुए 5 समाजकंटकों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 18 वाहन और खासी संख्याु में तलवारें, गुप्ती , बंदूकें, एयर गन आदि भी बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र। प्रसाद गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज व डिप्टीन (पूर्व) सोभाग्यसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी हिरणमगरी छगन राजपुरोहित के नेतृत्वर में मुखबिर की सूचना पर रीको एरिया कलड़वास में डकैती की योजना बनाते पांच जनों को पकड़ लिया। ये मारूति जेन कार में हथियारों से लैस थे। और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर डकैती डालने की तैयारी में थे। मारूति जेन प्रतापनगर क्षेत्र से 19 मार्च को चोरी हुई थी। डिक्की में बड़ा असला हथियारों का भी मिला जिसमें 18 छोटी-बड़ी तलवारें, फरसे व गुप्ती हैं। लोडींग गन्स व 4 एयर गन व 1 देसी रिवॉल्वर, 1 रिवाल्वींग चेम्बर गन मिली है। समाजकंटकों में आम्बावेरी निवासी जगदीश उर्फ बन्टी गवारिया,
टूंस डांगीयान निवासी मदन उर्फ अर्जुन रावत,बोडाफला निवासी मोहनलाल मीणा अम्बावगढ कच्ची बस्ती निवासी बाबूलाल गमेती, कुंवारिया रेल्वे स्टेशन निवासी ओमप्रकाश गवारिया है। इनका सरगना जगदीश उर्फ बंटी है जिसके खिलाफ शहर के थानों व डबोक में अनेक मामले दर्ज हैं। यह थाना अम्बामाता व सुखेर मे वांछित है। गत नवम्बर में जेल से बाहर आया था। बाहर आकर उपरोक्त साथियों को जोड़कर यह नई गैंग बना ली। प्रारंभिक पूछताछ पर ये लगातार 3-4 माह से छोटी कारों की चोरी कर आगे विक्रय सौदा नहीं होने से पास में रख कहीं भी छोड़ देते। रेकी कर सूने मकानों मे सेंधमारी कर वारदात करते।
प्रारंभिक पूछताछ में सुखेर थाने में केएन विजयन के घर से वेगन आर कार व मकान के अन्दर चोरी, खारोल कॉलोनी निवासी फिदा हुसैन के घर पांच लाख के जेवरात, सेक्टखर 8 निवासी शान्तिलाल कोठारी की डाकन कोटड़ा फैक्ट्री से एक लाख रुपए का तांबे का सामान,
बड़गांव निवासी शान्तिलाल लोढा के यहां से पांच लाख की कीमत के सोने के जेवर, नगदी व अन्य सामान, सौभागपुरा निवासी जिनेश कुमार जैन दो लाख कीमत के जेवरात, एलसीडी, कैमरा, नकदी आदि सहित कई करीब 30 मामलों का खुलासा हुआ है।
कार्यवाही करने वाली टीम में हिरणमगरी थानाधिकारी छगन राजपुरोहित, हेड कांस्टेबबल किशोरसिंह, भगवानलाल, शंभूलाल, कांस्टेचबल जितेन्द्र , मनोहरसिंह, कानाराम, उपेन्द्र सिंह, मामराज, भगवतसिंह, अखिलेश्वथर, ड्राइवर फिरोज शामिल थे। टीम में कांस्टेरबल जितेन्द्र, मनोहर सिंह व कानाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।