खमनोर थाना क्षेत्र का मामला, गांववासियों में आक्रोश
उदयपुर। राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में सायों का खेड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच के खेत में सो रहे मजदूर के 8 वर्ष के बेटे को गत रात्रि को पैंथर उठाकर ले गया और चेहरा पूरी तरह से खा गया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। घटना के बाद तत्काल हरकत में आये वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव में दो पिंजरे लगवाये।
राजसमंद के सायों का खेड़ा गांव में गुरुवार रात को मडक़ा निवासी नारुलाल गमेती ने पत्नी रूक्मणि और भाई इंद्रलाल के साथ खेतों पर रात नौ बजे तक गन्ने की फसल की कटाई की। कटाई के बाद उसकी रखवाली के लिए नारुलाल अपनी पत्नी रूकमणी, भाई इन्द्रलाल और तीन बच्चों के साथ खेत में सो गया। तीनों बच्चे माता-पिता के के पास में सो रहे थे। रात्रि को पैंथर आया और नारूलाल के पास में ही सो रहे उसके सबसे बड़े बेटे पुष्कर को गले में से पकडक़र उठाया और फसल के बीच में से घसीटता हुआ लेकर चला गया। बच्चे को ले जाने के कुछ देर बाद पानी पीने के लिए उठे पिता को पुष्कर दिखाई नहीं दिया तो तलाश करनी शुरू कर दी। इस दौरान झाडिय़ों से पैंथर को भागते हुए देखकर नारूलाल घबरा गया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चे का शव मौके से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही गन्ने की फसल के बीच में पड़ा था और चेहरा बुरी तरह से नोचा हुआ था। मौके पर आए ग्रामीणों ने इस बारे मेें पुलिस को सूचना दी। रात्रि को ही मौके पर खमनोर थाने से जाब्ता आया और इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को बताते हुए शव को मोर्चरी में रखवाया। सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पैंथर को पकडऩे के लिए सुबह ही पिंजरे लगवा दिए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। कुछ ही दिनों में इस क्षेत्र में पैंथर संबंधी कई घटनाएं हो चुकी है।