उदयपुर। अलख नयन मंदिर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में काम में आने वाली अमेरीका में निर्मित विश्व की अत्याधुनिक तकनीकी युक्त सेंचुरियन विजन सिस्टर मशीन अब अलख नयन मंदिर में उपलब्ध है।
संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एलएस झाला ने बताया कि दक्षिण राजस्थान में यह पहली मशीन है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन में यह बहुत सुरक्षित है। इसमें बिना इंजेक्शन से सुन्न किये आंख का ऑपरेशन किया जाता है। इसमें न ही टांके, न ही किसी प्रकार का दर्द और न ही ब्लेड का उपयोग किया जाता है। ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाती है। ऑपरेशन में भी 5 से 6 मिनट का समय लगता है जिसमें लेटेस्ट मल्टी फोकल फोल्डेबल लेंस लगाए जाते हैं।