उदयपुर। सलूम्बर थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि को अवैध खनन रोकने के लिए गए खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार सलूम्बर में कार्यरत खनि कार्यदेशक जमनाशंकर गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि वह गत रात्रि को अवैध खनन रोकने के लिए कडूणी की ओर गया था। रात्रि को एक ट्रेक्टर में अवैध रूप से बजरी खनन कर ले जा रहे को रूकवाया। कार्यवाही के दौरान ही 20 से 25 लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने ट्रेक्टर में भरी बजरी को सडक़ पर खाली कर दिया और मारपीट करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के कारण सरकारी वाहन के कांच फूट गए और विभाग के अधिकारियों को चोंटे आई। पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने राज्यकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।