उदयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेल सेवाओं का संचालन किया है।
अजमेर-उदयपुर उर्स किराया स्पेशल : 14 अप्रेल गुरूवार मध्य रात्रि 12.25 बजे रवाना होकर सुबह 5.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उर्स किराया स्पेशल रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
उदयपुर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा : 15 अप्रेल को उदयपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार दिल्ली सराय- उदयपुर उर्स किराया स्पेशल 15 अप्रेल को दिल्ली सराय से रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को प्रातः 08.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसमें 1 सेकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी एवं 4 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
सियालदाह के स्थान पर कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता : उदयपुर-सियालदाह-उदयपुर के मध्य संचालित अनन्या एक्सप्रेस 18 अप्रेल के बाद उदयपुर-कोलकाता-उदयपुर के मध्य संचालित की जाएगी। 18 अप्रेल को उदयपुर से कोलकाता के मध्य संचालित होगी। यह रेलसेवा पूर्व निर्धारित समय दोपहर 03.10 (सियालदाह) के स्थान पर दोपहर 03.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 21 अप्रेल से कोलकाता-उदयपुर के मध्य संचालित होगी। यह रेलसेवा पूर्व समयानुसार दोपहर 01.10 बजे ही कोलकाता से रवाना होकर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।