भव्य अखाड़ा प्रदर्शन एवं शहर में शोभायात्रा का आयोजन
उदयपुर। बजरंग सेना की बुधवार को टाउन हॉल लिंक रोड़ स्थित कार्यालय में संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22 अप्रेल को हनुमान जयंती को नौ दिवसीय समारोह के पोस्टर का विमोचन कर धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया।
संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि 15 अप्रेल को प्रातः 9.30 बजे आलोक विद्यालय में स्थापित श्रीराम मंदिर में महाआरती एवं श्रीराम परिवार के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। 16 अप्रेल को उस्ताद कर्णसिंह पहलवान श्रीभीम राष्ट्रीय व्यायामशाला चांदपोल में सायं 4 बजे जिला स्तरीय जूड़ो कुश्ती प्रतियोगिता का आयेाजन, 17 अप्रेल को प्रातः 10 बजे शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सामाजिक समरसता शिरोमणी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। 18 अप्रेल को प्रातः 6 बजे दूध तलाई से करणी माता मंदिर तक हेरीटेज वॉक, शक्ति भक्ति यात्रा का आयोजन, 19 अप्रेल को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अन्तर्गत प्रातः 7 बजे सर्वऋतु विलास वाबड़ी की सफाई का आयोजन, 20 अप्रेल को प्रातः 10 बजे लोक मित्र ब्लड बैंक मधुवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 21 अप्रेल को दोपहर 2 बजे पूरे शहर में शोभायात्रा का आयोजन, 22 अप्रेल को नाईयों की तलाई स्थित जागृत हनुमान मित्र मंडल में रात्रि 8 बजे अन्नकूट महोत्सव एवं विराट भजन संध्या का आयोजन, 23 अप्रेल को सायं 6 बजे जागृत हनुमान मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि आठ दिवसीय समारोह के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर उनका संयोजक एवं ससंयोजक भी मनोनीत कर दिये गये है। संचालन शिवसिंह सोलंकी ने किया जबकि धन्यवाद महेन्द्र सिंह चौहान ने दिया। बैठक में दीपक मेनारिया, सुनील कालरा, गोपाल सिंह सिसोदिया, यशवंत सिंह, डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत को विभिन्न कमेटियों को सदस्य बना उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई।