उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में मुम्बई की माईक्रो हाउस फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा महाविद्यालय में केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि वर्श 2015-16 के छात्रों के रोजगार में चयन हेतु केम्पस शिविर का उद्घाटन डॉ. मंजू मांडोत, इति पटेल, कश्यनप द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि प्लेसमेंट में अंतिम वर्श के 40 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें से पांच छात्रों को कम्पनी द्वारा सालाना 2.50 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट दिया गया। डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के गत वर्श के 90 प्रतिषत छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट मिल चुका है तथा महाविद्यायय के छात्र-छात्राएं कोका कोला गालियाबाद, जिंदल स्टील वर्क बहादुरगढ़, बार्क जयपुर, प्रथम राजस्थान, पिरामल फाउण्डेशन, सेवा मंदिर, जयपुर कारपेट, करूणा ट्रस्ट, अवंता फाउण्डेशन, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र, टेली परर्फोरमेंस जयपुर, निम्स विश्वटविद्यालय, संगम टेक्सटाइल भीलवाड़ा, बिड़ला सीटकोटन महाराष्ट्रय, आसियाना फाउण्डेशन आदि में चयन हुआ है।