51 समाज सेवियों को मिला सामाजिक समरसता शिरोमणि सम्मान
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हनुमान जयंती पर नौ दिवसीय समारोह का तीसरा दिन
उदयपुर। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर एवं विभिन्न समाजों की एक रूपता लाकर ही सामाजिक समरसता का भाव ला सकते है। विभिन्न समाजों को जोडकर सेतु कार्य करने वाले विभिन्न जाति बिरादरी के व्यक्तियों का, मित्र बन कर कार्य करने वाले, दूसरों के हित की रक्षा करने वालो का एवं समाज में सामाजिक समरसता जागृत करने वालों सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
ये विचार डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहे। अवसर था रविवार को बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 9 दिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के तहत तीसरे दिन रविवार को शक्ति नगर स्थित झुलेलाल भवन में विभिन्न समाजों में उल्लेखनिया कार्य करने वाले 51 समाज सेवियों को सामाजिक समरसता षिरोमणी सेवा सम्मान से नवाजा गया।
कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि बीएमएस के नेता अमर सिंह सांखला, पार्षद एवं उद्यान समिति के अध्यक्ष रोबिन सिंह, समाजसेवी बद्री सिंह चारण, प्रभुदास पाहुजा थे जबकि अध्यक्षता भरत शर्मा ने की। संचालन सुनील कालरा, दीपक मेनारिया ने किया। धन्यवाद महेन्द्र सिंह चौहान ने दिया। समारोह में कवि हिम्मत सिंह उज्जवल एवं श्रेणीदान चारण ने देश प्रेम से ओमप्रोत कविताओं का पाठ किया। समारोह में जिलाध्यक्ष शिवसिंह सोलंकी, डॉ. घनश्या म सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, शंकर सिंह चारण, पुखराज सिंह राजपुरोहित, उदय सिंह देवड़ा सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हेरिटेज वॉक एवं शक्ति भक्ति यात्रा आज : हेरिटेज वॉक प्रभारी डॉ. घनष्याम सिंह भीण्डर ने बताया कि 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रातः 6 बजे दूध तलाई से करणी माता मंदिर तक हेरिटेज वॉक एवं शक्ति भक्ति यात्रा का आयोजन किया जायेगा।