कल होगा स्वामी वात्सल्य, 250 कारीगर तैयार कर हैं एक लाख लोगों का भोजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में फतह स्कूल परिसर में सोमवार शाम सकल जैन समाज का सामूहिक विवाह आयोजन होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शाम को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा एवं 19 अप्रेल को एक लाख लोगों का भव्य स्वामी वात्सल्य होगा।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज का 17 वां सामूहिक विवाह समारोह होगा। मंगलवार को सकल जैन समाज का छठां महाकुंभ (स्वामी वात्सल्य) होगा।
सामूहिक विवाह संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि सोमवार सामूहिक बारात शाम साढ़े छह बजे नगर निगम टाऊन हॉल प्रांगण से रवाना होगी और फतह स्कूल पर तोरण की रस्म के साथ सामूहिक विवाह का आगाज होगा। मध्यरात्रि सवा बारह बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने बताया कि सोमवार शाम फतह स्कूल में नाकोड़ा ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सौजन्य से रात्रि 8 बजे विनित, अशोक गेमावत भक्ति संध्या होगी।
स्वामी वात्सल्य संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि सकल जैन समाज के एक लाख साधर्मिक बंधुओं का एक छत के नीचे स्वामी वात्सल्य होगा। यह संस्थान का छठां स्वामी वात्सल्य है। समारोह के लिए 250 गुना 80 वर्गफीट के डोम का निर्माण कराया गया है, जिसमें मुख्य समारोह होगा औरएक लाख वर्गफीट के पांडाल में भोजन की व्यवस्था की गई है। सूरज सेठ के नेतृत्व में 250 हलवाई भोजन की तैयारियों में लगे हैं। भोजन वितरण के लिए सकल जैन समाज के विभिन्न संगठनों के करीब 40 काउंटर लगाए जाएंगे। इन पर सभी संगठनों के महिला-पुरुष अपनी सेवाएं देंगे।
संस्थान के महामंत्री चंद्रशेखर चित्तौड़ा ने बताया कि स्वामी वात्सल्य के दौरान आयोजित समारोह में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया आशीर्वचन प्रदान करेंगे। आदर्श क्रेडिट सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद लुणिया करेंगे। समारोह का आगाज नाई निवासी समाजसेवी जीवन सिंह लीला देवी मेहता के ध्वजारोहण से होगा। समारोह में अन्य सम्मानीय अतिथियों में नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीपचंद नाहर होंगे।
अलंकरण 2016 से ये नवाजे जाएंगे : संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि मंगलवार को फतह स्कूल में होने वाले भव्य समारोह में समाज के विशिष्ट लोगों को 2016 के अलंकरणों से भी नवाजा जाएगा। कोसुम्बा सूरत प्रवासी मिलन एम. शाह को समाज भूषण, सूरत प्रवासी धनपतराज जैन को समाज गौरव, गोगुंदा के उद्यमी शांतिलाल दिनेश कुमार हर्षकुमार मेहता को समाज रत्न, भारतीय जैन संघटना के प्रदेशाध्यक्ष सम्प्रति सिंघवी को समाज विभूति, कोयम्बटूर आकोला प्रवासी प्रमोद सामर को समाज निधि, पूर्व महापौर रजनी डांगी को नारी गौरव, युवा उद्यमी एवं सीए डॉ. महावीर चपलोत को युवा रत्न और युवा उद्यमी नितुल चंडालिया को युवा गौरव अलंकरण से नवाजा जाएगा।