बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने किया विरासत को बचाने का संकल्प
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 9 दिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के तहत चौथे दिन सोमवार को दुधतलाई से करणी माता मंदिर तक हेरीटेज वॉक एवं शक्ति भक्ति यात्रा का आयोजन धरोहर का संरक्षण हेतु किया गया।
प्रभारी डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर ने बताया कि यात्रा में डॉ. प्रदीप कुमावत एवं कमलेन्द्र सिंह पंवार ने कार्यकर्ताओं को धरोहर को बचाने हेतु संकल्प दिलाया। डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज, खान पान, हमारा पहनावा हमारी धरोहर है। उसके संरक्षण की आवश्यकता है। उदयपुर शहर के विभिन्न वाचनालयों एवं पर्यटक स्थलों पर उपलब्ध पांडुलिपियों का भी सरंक्षण किया जाना चाहिए। क्योंकि ये भी हमारी पहचान एवं धरोहर है। उन्होने कहा कि भारत के इतिहास की बात करें तो उसमें राजस्थान और राजस्थान में से भी मेवाड़ का इतिहास निकाल दे तो वो इतिहास अधूरा ही होगा। सेना के कार्यकर्ता जय कारो के साथ करणी माता के मंदिर तक गये। इस अवसर महेन्द्र सिंह चौहान, पुखराज सिंह राजपुरोहित, विष्णु जोशी, कृष्णकांत कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।