नवजातों को भेजा अन्यत्र
उदयपुर। जीवंता चिल्ड्रन हॉस्पीटल में बुधवार को शार्ट सर्किट के चलते दूसरी और तीसरी मंजिल की दीवारों से होकर जा रही विद्युत लाईनों और ऑक्सीजन पाइप में आग लग गई। जिससे हॉस्पीटल में चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया और करीब 10 से 15 नवजात बच्चों को अन्यत्र भेजा गया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 स्थित जीवंता चिल्ड्रन हॉस्पीटल में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से चिकित्सालय की दूसरी और तीसरी मंजिल में दीवारों से होकर गुजर रही विद्युत लाइनों में आग लग गई। विद्युत लाइन में आग लगी तो लकड़ी की प्लाई ने भी आग पकड़ ली। इसके साथ ही इनके पास से होकर जा रही ऑक्सीजन पाईप ने भी आग पकड़ ली। चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। इस चिकित्सालय में करीब 10 से 15 नवजात शिशु भर्ती थे। चिकित्सालय प्रशासन ने दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने चिकित्सालय के स्टाफ के साथ मिलकर कार्बन डाई ऑक्साईड की सहायता से आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन ने चिकित्सालय में भर्ती नवजात बच्चों के परिजनों की सहायता से हालत खराब हो रहे बच्चों को सावधानी से बाहर निकाला और निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। मशक्कत से आग पर काबू पाया।