उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वद्यालय के अंग्रेजी विभाग की पूर्व छात्र परिषद ने निर्णय किया कि वह विभाग के विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए नए प्रकल्प प्रारम्भ करेगी।
इसमें विभाग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देने, कार्यशालाएं आयोजित करना व शैक्षणिक यात्राओं का आयोजना करना सम्मिलित हैं। मंगलवार को परिषद का सम्मेलन माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार में हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. मुक्ता शर्मा ने कहा कि विभाग के पूर्वछात्र विभाग की नींव हैं। उनसे ही विभाग का विकास जुड़ा हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विभाग की विश्वविद्यालय में ही नही नगर में भी विशिष्टस पहचान है जो उन विद्यार्थियों के कारण है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ऊँचे मुकाम हासिल किए है। परिषद के सचिव डॉ. प्रदीप पानेरी ने विभाग के विद्यार्थियों को हर सम्भव मदद व मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया। प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया ने कहा कि जब सारे देश में व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है तब मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों का महत्व बनाए रखे जाने के लिये कड्रे परिश्रम की आवयकता है। विभाग की डॉ. मेहजबीन सादड़ी वाला तथा सोनिका गुर्जर ने भी अपने अनुभव व्यक्त कर विभाग के विकास के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सम्मेलन में अनुराग त्रिपाठी, मुद्रिका जोशी, डॉ. पंकज व्यास, डॉ. श्वेता माहेश्वरी, यतीन जोशी, डॉ. मानसिंह निनामा, फतहलाल सुथार, प्रभार पंवार आदि ने विचार व्यक्त किए। स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध के विद्यार्थियों ने उत्तरार्द्ध के विद्यार्थियों को विदाई दी। कार्यक्रम में अंकिता वशिष्ठ, जोहा बेगम, पूजा भण्डारी, दीप्ति आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। संचालन दीपांशु सुहालका व उर्मिला ने किया।