उदयपुर। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को सलूम्बर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली भट्टियों को नष्ट करते हुए हथकढ़ शराब पकड़ी है।
आबकारी डिप्टी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में आबकारी पुलिस का जाब्ता सूचना के आधार पर सलूम्बर थाना क्षेत्र के देवगांव में गया। जहां पर नदी के किनारे अवैध रूप से बनाई जा रही शराब को नष्ट किया। इस दौरान 6 चालू भट्टियां तोड़ी और 22 बोतल शराब पकड़ी। इस तरह पास ही स्थित एक अन्य गांव में एक चालू भट्टी नष्ट की और 12 बोतल के साथन्साएथ एक आरोपी काना मीणा को गिरफ्तार किया।