उदयपुर। धानमण्डी में रात्रि को एक युवक को पूछताछ करने के लिए रोकने पर एक बाल अपचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार धानमण्डी थाने में तैनात कांस्टेबल नारायणलाल चपड़ा वाली गली में रात्रि को गश्त पर था। इसी दौरान रात्रि को करीब ड़ेढ बजे बाईक सवार युवक को रोका। कांस्टेबल से इस युवक को रोका और देर रात्रि को घूमने का कारण पूछा तो इस युवक ने कांस्टेबल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान इस युवक ने अपने एक साथी को फोन किया तो रात्रि को इसका एक साथी राजपूत निवासी उत्तरप्रदेश हाल कुमावतपुरा मारपीट करने के लिए आ गया। आरोपी युवक ने भी आते ही कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों को पकडक़र थाने पर लेकर गई तो बाईक सवार तो बाल अपचारी निकला। पुलिस ने राज्यकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया और जिस पर बाल अपचारी को डिटेन कर न्यायालय में पेश किया तो उसे बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया और आरोपी मुकेश को जमानत मिल गई।