उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज, कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज एवं गुडली इन्डस्ट्रीयल एरिया, मार्बल एसोसिएशन, फोर्टी एवं लक्ष्मी पब्लिसिटी के संयुक्त तत्वावधान में कलड़वास स्थित टेक्नो एनजेआर में 3 दिवसीय लक्ष्मी इन्डस्ट्रीयल फेयर 6 से 8 मई तक होगा।
लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास जोशी ने बताया कि पचास वर्ष में पहली बार वृह्द स्तर पर शहर में आयोजित हो रहे शुद्ध इन्डस्ट्रीयल फेयर में देश भर से करीब 75 कम्पनियां भाग ले रही है। इस फेयर में इस फेयर में कृषि,स्टोन, केमीकल, फेब्रिकेशन इन्डस्ट्रीज,इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स, प्लास्टिक एण्ड रबर इन्डस्टीज,टेक्सटाईल इन्डस्टीज,माईनिंग एण्ड मिनरल,होटल एण्ड ट्यूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग,कन्स्ट्रक्षन एवं इन्फ्रास्टक्चर, ओटोमोबाईल एण्ड ओटो कम्पानेन्ट, फार्मेसी एवं मेडीकल इन्डस्टीज,सोलर पावर,रिन्यूअल एनर्जी, स्टील एवं यूटेन्साईल,बैकिंग एण्ड फाइनेनन्स, कम्प्यूटर एण्ड इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, हेण्डीक्राफ्ट एण्ड फर्नीचर निर्माता कम्पनियंा भाग लेगी। पश्चिमी भारत के गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब मध्यप्रदेश दिल्ली,हरियाणा व पूरे राजस्थान की कम्पनियंा भाग लेगी।
फोर्टी के अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि आमजन एवं उद्यमी प्रतिदिन प्रात:साढ़े दस बजे से संाय साढ़े छ: बजे तक फेयर का अवलोकन कर सकेंगे। इस फेयर में पहली बार सभी औद्योगिक संगठन एक साथ मिलकर इसमें सहयोग कर रहे है।