पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 12 से
उदयपुर। श्री पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित जैन मंदिरों के भव्य पंच कल्याणक महोत्सव में पधार रहे सुधा सागर का बुधवार को डाकन कोटडा स्थित बाहुबली विहार में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
आचार्य विद्या सागर के परम शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागर केवड़ा स्थित संत निवास से प्रस्थान कर प्रातः 7.15 बजे जुलूस और बैंड बाजों के साथ ससंघ बाहुबली विहार में पधारेंगे। सकल जैन समाज के लोग महाराज का अभिनन्दन करेंगे । कार्यक्रम में प्रातः 8.30 बजे से महाराज के प्रवचन होंगे। मुनि श्री 4 व 5 मई को बाहुबली विहार में रहेंगे। 12 से 18 मई तक शहर के विद्या निकेतन प्रांगण हिरण मंगरी सेक्टर 4 में आयोजित आठ दिवसीय भव्य महोत्सव में नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर नोखा, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चित्रकूट नगर, का पंच कल्याणक होगा। महोत्सव में देश भर के जैन समाज के लोग हिस्सा लेंगे। महोत्सव को लेकर विभिन समितियों का गठन किया गया है जो सम्पूर्ण आयोजन के दौरान सुव्यवस्थित प्रबंधन करेंगे। महोत्सव में विशेष तरह के पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है जो मूर्त रूप ले चुका है। भगवान की मूर्तियों का पंच कल्याणक होगा । शांतिनाथ खण्डेलवाल तेरापंथ समाज सन्मति भवन मंडी की नाल के पदाधिकारियों ने बुधवार को केवड़ा में महाराज को श्रीफल भेंट कर उदयपुर पधारने का निवेदन किया।