उदयपुर। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक नरेश डांगी ने कहा कि बच्चे तो हमारे अन्नदाता हैं। स्कूल में बच्चे होंगे तो पद भी सृजित होंगे और नियुक्तियां होगी। पद और नियुक्तियां होगी तो विभाग में अधिकारी और कर्मचारी भी होंगे। प्रयास करें कि स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन हो।
वे शुक्रवार को रेजीडेन्सी परिसर स्थित राजकीय विशिष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव एवं फर्नीचर लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। स्कूल में करीब एक लाख रूपए की लागत का फर्नीचर चौकसी हेरियस की ओर से उपलब्ध कराया गया।
मुख्य अतिथि उपनिदेशक भरत मेहता ने कहा कि विद्यालय अपने आप में विशिष्ट है। राज्य में ऐसे विशिष्ट स्कूल सिर्फ आठ ही हैं जहां नर्सरी से दसवीं तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में कराई जाती है जो किसी भी निजी स्कूल से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि नाम स्कूल का भले ही उच्च प्राथमिक हो लेकिन यहां स्टाफ सैकंडरी का है।
विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ ने कहा कि गत वर्ष स्कूल का नामांकन 124 था जो निश्चय ही इस बार बढ़ेगा, ऐसी मुझे आशा है। विशिष्ट अतिथि पार्षद शोभा महता ने कहा कि बच्चे ही माउथ पब्लिसिटी करते हैं। बच्चों के साथ सही रहेंगे तो नामांकन में बच्चे स्वयं सहयोग करेंगे। चरित्र और देश निर्माण के साथ स्वपोषण भी करें।
चौकसी हेरियस के सीएसआर कॉर्डिनेटर डॉ. प्रवीण यादव ने कहा कि कोई भी वस्तु मिलना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसकी देखभाल और सार-संभाल करना अहम है। फर्नीचर की देखभाल करें।
संस्था प्रधान रेखा चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रवेशोत्सव प्रभारी सुनील सिंघवी ने अब तक की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया। आभार ज्योति तंबोली ने व्यक्त किया।