तीन दिवसीय लक्ष्मी इन्डस्ट्रीयल फेयर शुरू
उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज, कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज एवं गुडली इन्डस्ट्रीयल एरिया, मार्बल एसोसिएशन, फोर्टी एवं लक्ष्मी पब्लिसिटी के तत्वावधान में कलड़वास स्थित टेक्नो एनजेआर में 3 दिवसीय लक्ष्मी इन्डस्ट्रीयल फेयर आज से शुरू हुआ।
उद्घाटन कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष केके शर्मा, फोर्टी उदयपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण सुथार एवं रोसावा इंजीनियरिंग के निदेशक सीपी शर्मा ने फीता काटकर किया। फेयर 8 मई तक चलेगा।
इस अवसर पर केके शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के फेयर से जहां उद्योगों को नवीन उत्पादों एवं नवीन तकनीकों की जानकारियां मिलती है वहीं स्टार्टप कर रहे नये उद्यमियों को इस क्षेत्र में आने का अनुभव मिलता है। समारोह को प्रवीण सुथार एवं सीपी शर्मा, टेक्नो एनजेआर के निदेशक आरएस व्यास एवं गोपाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
जोशी ने बताया कि फेयर के दूसरे दिन 7 मई को सेमिनार के प्रथम सत्र में व्यापार समस्याएं एवं समाधान, द्वितीय सत्र में वेन्डर डवलपमेन्ट व स्मार्ट सिटी के साथ तकनीक का उपयोग विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा। सायं साढ़े पांच बजे से सांय साढ़े सात बजे लाफ्टर शो का आयोजन होगा। अंतिम दिन दोपहर साढ़े तीन बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेयर में लगायी गई स्टॉलों को देखने के लिए जहां जनता बराबर पंहुच रही है वहीं उद्यमियों में भी खासा उत्साह बना हुआ है। आमजन एवं उद्यमी प्रतिदिन प्रात:साढ़े दस बजे से सांय साढ़े छह बजे फेयर का अवलोकन कर सकेंगे। इस फेयर में पहली बार सभी औद्योगिक संगठन एक साथ मिलकर इसमें सहयोग कर रहे है।