उदयपुर। रोटरी क्लेब के पूर्वाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि अमेरिका के नागरिक मेहनतकशी है वे जिन्दगी को जीते है वे खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देते है। अमेरीका ने ऐसे ही नागरिकों की बदौलत विश्व में अपनी बादशाहत कायम रखी हुई है।
वे रोटरी फाउण्डेशन द्वारा प्रायोजित रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम के तहत 20 दिवसीय अमेरीका के इंडियाना प्रान्त की यात्रा के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित बैठक में बांट रहे थे। उन्होंने बताया कि कहा जाता है कि भारत को अमेरिका के बाराबर आने में 50 वर्ष लग जायेंगें लेकिन मेरा यह मानना है कि यदि भारतीय नागरिक अपना सिविक सेंस सुधार ले तो भारत मात्र 2 वर्षों में अमेरिका की बराबरी कर सकता है। अमेरिका में अमेरिकी नागरिकों को जैन धर्म की परम्परा का निर्वहन उस समय देखने को मिला जब वे सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच लंच एवं डिनर का भोजन समाप्त कर लेते है।
उन्होंने बताया कि अमेरीका के इंडियाना प्राप्त की एक जाति चार पहिया वाहन एवं बिजली का उपयोग नहीं करती है। इसके बदले वे बग्गी एवं सोलर एनर्जी का उपयोग करती है। अमेरिकी रोटेरियनों द्वारा द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल प्रद्युम्र पाटनी द्वारा बनाई गयी रोटरी फ्रेन्डशिप एक्सचेंज टीम के लीडर मन्नू पालीवाल के नेतृत्व में गये इस दल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। अमेरीकी नागरिकों का राजस्थानी परम्परा अनुसार किये गये स्वागत को लेकर वे भाव विभोर हो गये। इल द्वारा वहां राजस्थान की परम्परा, कला एवं संस्कृति को एक प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया, जिसे उन्होंने काफी सराहा।
क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश नागोरी ने कहा कि रोटरी फ्रेन्डशिप एक्सचेंज टीम कार्यक्रम से दो देशों के बीच आपसी पारिवारीक रिश्ता बनता जो लम्बे समय तक चलता है। रोटरी ने कार्यक्रम की शुरूआत कर विश्व में अनेक परिवारों को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। इस अवसर पर आशा कुणावत ने अमेरिका में विभिन्न रोटरी क्लबों की बैठक में भाग लेकर फ्लैग एक्सचेंज के तहत प्राप्त फ्लैग को उमेश नागौरी, सुभाष सिंघवी, कांता जोधावत व दर्शना सिंघवी को सौपें। कार्यक्रम में क्लब सचिव सुभाष सिंघवी ने आगामी सप्ताह आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रारम्भ में कांता जोधावत ने ईश वंदन प्रस्तुत की।