पीएमसीएच में मनाया फ्लोरेंन्स नाइटेंगल का जन्मदिवस
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। फ्लोरेंन्स नाइटेंगल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ पेसिफिक मेडीकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कन्ट्रोलर डॉ. एसएस सुराणा, एडीशनल मेडिकल सुपरिन्टें डेन्ट डॉ. आरके सिंह, डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेन्ट डॉ. एसएस गुप्ता, डॉ. एसपी गुप्ता ने फ्लोरेंन्स नाइटेंगल के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ हॉस्पीटल की रीढ़ की हड्डी की तरह होता है। इस दौरान उन्होंने समस्त नर्सिग कर्मियो को बेटियों को बचाने की शपथ दिलाई और कहा कि अगर एक नर्सिगकर्मी अगर एक भी परिवार को बेटियों को बचाने के लिए जागरूक कर पाया तो यह हमारे लिए एक बडी उपलब्धि होगी। इस अवसर पर डॉ. केसी व्यास, डॉ. जेसी शर्मा, डॉ. गौरव वधावन सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए नर्सिंगकर्मियों को सम्मानित किया गया।