उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीएचडी शोधार्थियों का कोर्स वर्क सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित सभागार में काषीविद्यापीठ वाराणसी के प्रो. एसएन चतुर्वेदी ने कहा कि आज कि षिक्षा तथा शोध में छात्रों को नवाचार अपनाना होगा।
शिक्षा में बदलाव कर नई पद्धति व नये तरीके से कार्य कर बदलाव लाया जा सकता है। शोधार्थी शोध में राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण मुद्धे, ज्वलन्त समस्याऐं, महिला एवं बालविकास आदि विषयों पर रिसर्च कार्य करें। दूसरे सत्र में डॉ. पारस जैन ने बताया कि शोधार्थी ग्रामीण अंचलों को ध्यान में रखते हुए शोध कार्य करें जिससे देश का भावी विकास प्रगति के पथ पर जा सके। पीजी डीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने कहा कि छात्र रिसर्च वर्क करते समय कॉपी पेस्ट करने से बचें। डॉ. धीरज जोषी ने संचालन किया तथा धन्यवाद युवराज सिंह राठौड़ ने दिया।