गोशाला का शिलान्यास, आज दीक्षा दिवस पर होगी गुणानुवाद सभा
उदयपुर। नाई स्थित महावीर भवन में सोमवार सुबह 6.15 बजे आचार्य शिव मुनि ने नवदीक्षित मुनि शुद्धेश एवं साध्वी विशुद्धि को बड़ी दीक्षा पाठ का पच्चखाण कराया। मंत्री शिरीष मुनि ने विधि को अर्थ सहित नवदीक्षितों को पूर्ण पाठ का व्यापक अर्थ समझाया।
इसके पश्चात आचार्य श्री एवं मंत्री सहित सभी ठाणा-7 नांदेश्वर महादेव पधारे जहां हुई धर्मसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर गोशाला का शिलान्यास भी किया गया। आचार्य शिव मुनि के सान्निध्य में सैकड़ों जैन व अजैन बन्धुओं ने गोशाला के लिए विभिन्न घोषणाएं की। इस दौरान ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने दस लाख रुपए अपने विधायक मद से, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने पांच लाख और भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष तखतसिंह शक्तावत ने पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। धर्मसभा के बाद नाई श्रीसंघ के मंत्री प्रमोद कोठारी ने एक लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
नांदेश्वर महादेव में इस अवसर पर मोक्षधाम का उद्घाटन किया गया। यज्ञ, हवन, पूर्णाहुति के साथ जनसैलाब ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान नाई जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष लहरीलाल दलाल, नवयुवक मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम संयोजक जसवंत कोठारी ने बताया कि मंगलवार को आचार्य श्री का 44वां दीक्षा दिवस महावीर भवन में गुणानुवाद सभा के रूप् में मनाया जाएगा।