जन शिक्षण कार्यकर्ताओं के संगम की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वाविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के संगम की बैठक गुरूवार को हुई। मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल थे। अध्यक्षता निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने की। विशिष्टर अतिथि डॉ. हेमशंकर दाधीच थे।
केन्द्र प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रो. अग्रवाल ने सभी प्रभारियों का आव्हान किया कि सरकार द्वारा महिलाओ के लिए जारी की जाने वाली योजना का लाभ मिले इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास किये जाने चाहिए। बैठक में डॉ. सुधीर वाडीवा, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. कौशल नागदा, दिनेश तिवारी, बालकृष्ण शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन ओम पारीख ने किया जबकि धन्यवाद मरजीना बानू ने दिया।
ये हुए निर्णय : मुख्य व्यवस्थापक हीरालाल चौबीसा ने बताया कि विधापीठ के सभी 10 जनभारती केन्द्रों पर नर्सरी से प्ले ग्रूप स्कूल चलाया जाये, कौशल विकास प्रशिक्षण, इंटीरियर डेकोरेशन, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, बंधेज, पेंटिग के नये कोर्स शुरू किए जाए। सभी प्रभारियों से आग्रह किया कि वे मासिक रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख तक अवश्ये भिजवाएं, सभी केन्द्रों पर निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव पास किया गया।