उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर प्रतिदिन 24 से 31 मई तक निखार का शुभारम्भ दोपहर 1 बजे अशोक नगर स्थित विज्ञान भवन के सभागार में होगा।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि शिविर में विभिन्न विधाओं के नृत्य, स्वास्थ्य अध्यात्म आदि की कार्यशालाएं होगी। साथ ही भारतीय संस्कृति को अक्षुण्णल रखने के लिए आध्यात्मिक जानकारियां भी दी जायेगी। महामंत्री प्रमिला दलाल ने बताया कि शिविर के सफल संचालन के लिए सुमन डामर, मंजू फत्तावत, उर्मिला नागौरी, पुष्पा सुराणा को संयोजिकीय दायित्व दिया गया है। शिविर दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन 24 मई से 31 मई तक संचालित होगा।