जयन्ती व शहादत दिवस पर हुआ 101 यूनिट रक्तदान
उदयपुर। रॉयल्स विकास संस्थान की ओर से अमर शहीद क्रांतिकारी कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की 133 वीं जयंती एवं 98 वें शहादत दिवस पर 4 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को नगर निगम प्रांगण में शहीद दीर्गा में स्थापित कुंवर प्रतापसिंह बारहठ की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धाभाव के साथ याद किया।
कार्यक्रम संयोजक सुल्तानसिंह चारण ने बताया कि समाजसेवी प्रेम सिंह मदारा ने कहा कि प्रताप सिंह बारहठ की वंश परम्परा देशभक्ति की थी। शाहपुरा के बनेडा पर आक्रमण के समय फौज बनेड़ा के रणवास की ओर बढी तो देवाजी बारहठ शाहपुरा की फौज में होते हुए हमला बर्दाश्त नहीं कर सके और उसकी रक्षार्थ युद्ध किया। इसी परम्परा में महान इतिहासकार, साहित्यकार, राजनीति के विशेषज्ञ कृष्णसिंह बारहठ हुए जिनके तीन पुत्र केसरीसिंह, जोरावर सिंह एवं किशोरसिंह हुए। केसरी सिंह के बड़े पुत्र कुंवर प्रताप सिंह बारहठ हुए। अध्यक्षता हिम्मत सिंह उज्जवल ने की। विशिष्टे अतिथि मानसिंह चारण थे। सभा में डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, मनीष मेहता, हरेन्द्र सिंह सोदा, पार्षद रोबिन सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, डॉ. घनश्या,म सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार, शंकर सिंह चारण ने भी विचार व्यक्त किये।
101 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान : रॉयल ग्रुप मेवाड़ के डॉ. नरेन्द्र देवल ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 101 रायॅल्स ग्र्रुप के कार्यकर्ताओं ने लोकमित्र ब्लड बैंक के तहत रक्तदान किया।