कल होगा भूमि पूजन
उदयपुर। राष्ट्रसंत आचार्य गुरूदेव चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से श्रीमती सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं कनक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून रविवार को नगर निगम प्रंागण में नाकोड़ा पाश्र्व भैरव की भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 3 जून को प्रात: भूमि पूजन होगा।
ट्रस्ट अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि 3 जून को सभी भैरव भक्तों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद विशाल मंच का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। भक्ति संध्या में महिला एवं वृद्धजनों के लिए बैठने की अलग से विशेष व्यवस्था होगी। ट्रस्ट के सचिव यशवन्त कोठारी ने बताया कि भक्ति संध्या में गर्मीे को देखते हुए भक्तजनों के लिए पंखें की व्यवस्था की जाएगी। साथ पाण्डाल में 20 एलईडी स्क्रीन भी लगायी जाएगी जिससे मंच से दूर बैठे दर्शक स्क्रीन के जरिये नजदीक से नाकोड़ा भैरव के दर्शन कर सकें। इस अवसर पर मुंबई के प्रख्यात जैन भजन गायक नरेन्द्र वाणीगोता अपने मधुर कंठ से भजनों से नाकोड़ा भैरव की स्तुति कर सभी को भक्ति के सागर में डूबोयेंगे।
भक्ति संध्या के समापन पर नाकोड़ा भैरव की 108 दीपकों से महाआरती की जाएगी। भक्ति संध्या में नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल,नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव भक्ति मण्डल एवं मोती गुरू श्री कृष्ण गौशाला वल्लभनगर का सहयोग रहेगा।
कनक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अमित धींग ने बताया कि भक्ति संध्या के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे जबकि अध्यक्षता नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी करेंगे। समारोह शिरोमणि चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा,समारोह गौरव महावीर युवा मंच संस्थान के संरक्षक राजकुमार फत्तावत तथा विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी प्रमोद सामर एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी होंगे।