उदयपुर। महाराणा प्रताप जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार सुबह महाराणा प्रताप सेना द्वारा उदयपुर से चावंड तक रैली निकाली गई। चावंड में कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई व महाराणा प्रताप समाधि स्थल पर दूध से महादेव का अभिषेक किया गया।
रैली का सर्वप्रथम महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड के अध्यक्ष वालजी भाई, उपाध्यक्ष ख्यालीलाल जैन एवं महामंत्री गणेश देवड़ा ने स्वागत किया। उसके बाद वहा स्थित चामुंडा माता मंदिर के दर्शन किये गए बाद में महाराणा प्रताप स्मारक पर संगठन एवं प्रताप स्मारक समिति चावंड द्वारा पुष्प अर्पित किये गए इसके बाद वहां से प्रताप के समाधि स्थल पर जाकर संगठन वहां स्थित महादेव का दूध से अभिषेक किया गया। महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ।
सेना के संभागीय अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया की इस कार्य में प्रताप समिति चावंड द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई और उदयपुर से प्रेम पटेल, सत्यनारायण माली, गणेश मारू, प्रकाश प्रजापत, बंसी मेघवाल दीपक कुमार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।