कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सात स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम किया रोशन
हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित के लिए हमेशा तत्पर
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडिय़ों का वित्तीय सहायता से मनोबल बढ़ता है
udaipur. वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने भूपेन्द्र व्यास को कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप, बोर्नमोथ, लंदन (इंग्लैण्ड) में 15 से 18 दिसम्बर, 2011 तक आयोजित प्रतियोगिता में, पांच स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक तथा ऑवर ऑल में दो स्वर्ण पदक (गोल्ड मैडल) जीतकर राजस्थान व देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर 50 हजार रुपए नकद देकर सम्मानित किया ।
यह राशि हिन्दुस्तान जिंक के हेड—कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने भूपेन्द्र व्यास को प्रदान की। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक पहले भी राजस्थान से ऊभरे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन करता रहा है। वित्तीय सहायता से इन सभी खिलाडिय़ों को मनोबल बढ़ता है तथा खेल के प्रति भी समर्पण बढ़ता है।
श्री व्यास ने हिन्दुस्तान जिंक से सम्मान सहर्ष स्वीकारते हुए कहा कि मैं वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने स्वयं आगे बढक़र हम जैसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया तथा मनोबल बढ़ाया।
हिन्दुस्तान जिंक विशिष्ट खिलाडिय़ों जैसे माला सुखवाल, वेट लिफ्टर एवं विश्व तैराकी चैम्पियन भक्ति शर्मा तथा डीफ एंड डम्ब वॉलीबाल के खिलाड़ी जब्बार मोहम्मद को भी पूर्व में वित्तीय सहायता प्रदान कर सम्मानित कर चुका है।