उदयपुर। झल्लारा में सुबह खेत पर जा रहे एक आठ वर्षीय बच्चे पर झाडिय़ों में छिपकर बैठे पैंथर ने हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लाउवा गांव निवासी एक आठ वर्षीय बच्चा भावेश पुत्र भैरा मीणा सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेतों की ओर जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही झाडिय़ों में छिपकर बैठे पैंथर ने इस बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के पीछे-पीछे ही आ रहे इसके काका ने यह देख लिया तो उन्होंने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। आस-पास ही काम कर रहे अन्य ग्रामीण भी भागकर आना शुरू हो गए। यह देखकर पैंथर पुन: खेतों की ओर भाग गया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर थानाधिकारी शैतानसिंह मय जाब्ते के मौके पर आए और वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। मौके पर वन विभाग की टीम को पैंथर को पकडऩे के लिए भेजा गया। इधर मौके पर पूरा गांव एकत्रित हो गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पैंथर की जंगल में तलाश करनी शुरू कर दी है। इधर बताया जा रहा है कि पैंथर पुन: जंगलों की ओर भाग गया है।