युवक-युवती के शव मिलने का मामला
उदयपुर। बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती का शव मिलने के बाद जहां एक ओर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई थी, वहीं पुलिस ने दोनों के पास मिले एक सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही असली खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के अनुसार रविवार सवेरे बावलवाड़ा थाना क्षेत्र महुडिय़ा गांव के पास जंगल में पहाड़ी पर खंडहर नुमा एक झोंपड़े में किशोरी का शव पड़ा था। इस झोंपड़े से महज 300 मीटर पहाड़ी के नीचे बने नाले में युवक का शव भी पड़ा हुआ था। मृतका किशोरी के गले एवं चेहरे पर चोट के निशान पाए गए तथा युवक के पीठ, गले, चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे और पूछताछ में मृतक युवक की शिनाख्त महुडिय़ा निवासी सोहन (19) पुत्र रघुनाथ मीणा के रूप में तथा किशोरी की आकोट निवासी रीना कुमारी (16) पुत्री कालू डामोर के रूप में की। पूछताछ में पता चला कि सोहन अहमदाबाद में मजदूरी करता था तथा -23 दिन पूर्व ही गांव आया था तथा शनिवार सवेरे घर से निकला था। वहीं किशोरी भी सवरे घर से निकली थी। मौके से पुलिस को मोबाईल, पर्स व दस्तावेज मिले जिन्हें कब्जे में लिए है।
पुलिस ने मौके की तलाशी ली तो मौके पर पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला था। जिसमें अस्पष्ट शब्दों में दोनों द्वारा आत्महत्या करना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद भी पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रही थी। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है।