टीशर्ट का विमोचन, स्वच्छ उदयपुर-स्मार्ट सिटी कार्यक्रम
उदयपुर। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की पहल पर राजस्थान के सबसे बड़े अपेक्स चैम्बर फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग शाखा के तत्वावधान में रविवार सुबह 7 बजे फतहसागर के देवाली छोर पर श्री गुप्ता के नेतृत्व में श्रमदान किया जाएगा।
संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि श्रमदान के तहत झील में एवं इसके आसपास फैली हुई गंदगी साफ की जाएगी। कार्य में यूआईटी का भी सहयोग रहेगा। फोर्टी की हुई बैठक में आज यहां टीशर्ट का विमोचन भी किया गया। बैठक में 26 जून को अनंता रिसॉर्ट्स में होने वाले लांचिंग समारोह को भी अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में 35 से अधिक सदस्यों को महासचिव पलाश वैश्य ने फोर्टी के बारे में जानकारी दी वहीं कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत ने लांचिंग समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में मनोज जोशी, नरेश माहेश्वरी, लोकेश त्रिवेदी, अचल अग्रवाल, अभिषेक मानसिंहका, प्रज्ञात अग्रवाल, अनिल चौधरी, विशाल दाधीच, अरूण सुथार, आशुतोष, मुकेश सुथार, नारायण डांगी, राजन बया, राजेश शर्मा, शरद आचार्य, विपुल अग्रवाल सहित शहर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपति मौजूद थे।