विद्यापीठ में एक घंटे की योग क्लास
उदयपुर। विश्व योग दिवस पर 21 जून को विश्वा भर में योगा क्लांसेज लगाई जाएगी। योगविद और योगगुरु सामूहिक रूप से लोगों को योग कराएंगे। भंडारी दर्शक मंडप में सामूहिक रूप से योग कराया जाएगा वहीं राजस्थागन विद्यापीठ, तेरापंथी सभा की ओर से बिजौलिया हाउस में योग कराया जाएगा।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर आईटी के सभागार में समस्त कार्यकर्ताओं को योग कराया जाएगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विश्व योग दिवस पर प्रातः 6.30 बजे विद्यापीठ के समस्त कार्यकर्ता प्रतापनगर परिसर पर एकत्र होंगे जहां एक घंटे तक योग क्रियाएं एवं उसके फायदे बताए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान योग विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राणायाम व अन्य योग क्रियाए किस प्रकार लाभकारी होती है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
विद्यापीठ के कुंभा कला केन्द्र के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को संगीत के द्वारा भी एक योग से अवगत कराया जायेगा। संगीत भी एक प्रकार की योग क्रिया है अगर शांत मन से संगीत को सुना जाये तो यह भी एक योग का कार्य करती है। उन्होने बताया कि संगीत वाद्य यंत्र बजाने एवं शास्त्रीय गायन के लिए सीधे बैठने को अवस्था को महत्व प्रदान किया जाता है। जिससे संगीत वाद्य यंत्र बिना तनाव व असुविधा के आसानी से बजाया जा सकता है।