सेवा सहयोगी सम्मानित
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल प्रद्युम्न पाटनी ने कहा कि यदि हमें बेरोजगारी दूर करनी है तो किसी भी भूखे व्यक्ति को रोटी खिलाने से बेहतर है उसे रोटरी बनाना सिखा दें ताकि वह आजीवन भूखा न रह सकें। यानि उस व्यक्ति को उसी योग्यता के अनुरूप कार्य का प्रशिक्षण दे कर उसे आजीविका कमाने का साधन उपलब्ध करा देना चाहिये ताकि वह बेरोजगार न रह सकें।
वे रोटरी क्लब मेवाड़ की प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर होटल एम्बिंयस में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम उस समय यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हम किसी पीड़ित की वेदना को पढ़ना सीख जाए। जीवन में आदमी तब मांगना शुरू करता है जब वह मजबूर हो जाता है। सेवा की प्रतिस्पर्धा में रोटरी ने अनेक बार सफलता हासिल की है।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित : प्रद्युम्न पाटनी, पूर्व प्रान्तपाल डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल पीएल पुजारी, संरक्षक हंसराज चौधरी, क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी व सचिव आशीष हरकावत ने वर्ष पर्यन्त सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों हिन्दुतान जिंक लिमिटेड के पवन कौशिक, डॉ. लोकेश जैन, डॉ. संजय मिश्रा, अभय मलारा, नितेश कोठारी, प्रवीण सुथार, मुकेश गुरानी, त्रिभुवन आमेटा, सुबोध लोढ़ा, लीना चौधरी, मोनिका, पवन कोठारी, रेखा हरण, रंजना जोशी, एमपी छाबड़ा, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. व्योम बोलिया, सुशीला हरकावत, सुरेश जैन, योगेश पगारिया को उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि इस वर्ष क्लब ने 13 जनों को संकट मोचक योजना से 1100-1100 रूपए के नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया जिनमें 11 ऑटो ड्राईवर थे। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा किये गये सेवा कार्यो अन्य क्लबों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल पीएल पुजारी व डॉ. यशवन्त कोठारी ने भी संबोधित किया। बुलेटिन संपादक डॉ.अरूण बापना ने अतिथियों के हाथों क्लब बुलेटिन का विमोचन कराया। समारोह में कवि राव अजातशत्रु ने कविता पाठ कर सभी का मनोरंजन किया।
क्लब के संरक्षक हंसराज चौधरी ने प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरपोरेट ग्रुप हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने क्लब के साथ मिलकर जनहित के जो सेवा कार्य किए वे लम्बे समय तक जनता को याद रहेंगे। प्रारम्भ में साधना मेहता ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव आशीष हरकावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ.लोकेश जैन ने किया।