udaipur. भारतीय लोक कला मण्डल के 60 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था अपना स्थापना दिवस इस वर्ष ‘‘रवीन्द्रोत्सव’’ के रूप में 22 से 24 फरवरी तक मनाने जा रही हैं।
संस्था के सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के 150 वें जन्मोत्सव पर संस्था अपना स्थापना दिवस दि परफारमर्स संस्था की सहभागिता से इस वर्ष रवीन्द्रोत्सव के रुप में 22 से 24 फरवरी को मनाने जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर 22 फरवरी को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से नव निर्मित नृत्य नाटिका डॉ. लईक हुसैन द्वारा निर्देशित ‘‘ चिचांगदा’’ का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। गुरुवार 23 फरवरी को हिंसार की संस्था रास कला मंच की डा.राखीदुबे जोशी द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका ‘रंग टैगोर’ एवं 24 फरवरी को अनुकम्पा लईक द्वारा निर्देशित नाटक ‘ एकला चालो रे’ का प्रस्तुतिकरण होगा। उन्होंने बताया कि तीनों दिन प्रदर्शनों में प्रवेश नि:शुल्क होगा एवं सायं 7.00 बजे से संस्था के रंगमंच पर कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा।