उदयपुर। शहर के पार्कों को जीवन दान देने वाले युवा संगठन पुकार द्वारा बुधवार को मानवक हरीतिमा 2016 का आगाज भीलवाड़ा (लखावली) स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ किया।
संगठन के संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसारपुकार द्वारा मानवक हरीतिमा पहल की शुरुआत विद्यार्थियों व युवाओं को जैव-विविधता व औषधीय पेड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था एवं रोचक बात यह है कि सम्पूर्ण खर्च युवा अपनी जेब-खर्च से कुछ पैसा बचाकर कर रहे हैं।
इसके तहत जोशीले विद्यार्थियो व अध्यापको ने गड्डे करविद्यालय में 35 विभिन्न आयुर्वेदिक जैसे अर्जुन, नीम, बहेड़ा( महुआ, जामुन, आंवला, करंज इत्यादि व लोकल क्षेत्र मे पाए जाने वाले पौधे लगाए जिनकी देखरेख का जिम्मा 2 बच्चों को 1 पौधा संकल्प सहित गोद दिलाकर किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान ने विद्यार्थियो को पर्यावरण संरक्षणव जैव-विविधता की महत्वता बताते हुए कहा कि आज पर्यावरण के क्षरण कि वजह से ही प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है और इसका संरक्षण करना हम सभी युवा पीढ़ी का उत्तरदायित्व है। मानवक हरीतिमा मे पुकार के सदस्य अजय सिंह, विनायक वाधवानी, विशाल शर्मा, भिनी जैन, दिव्या राणावत व हर्षवर्धन के साथ विद्यालय के अध्यापक पायल, किशनलाल व बिंदाप्रसाद ने सहयोग दिया।