उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए एक ट्रक पकड़ते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक हरियाणा से गुजरात की ओर शराब लेकर जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने अवैध रूप से तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चला रखा है। इसी अभियान में थानाधिकारी सुखेर मांगीलाल को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर गुजरात की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में झालों का गुड़ा हाईवे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रूकवाया और उससे पूछताछ की तो ट्रक चालक घबरा गया। जिस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में अवैध शराब भरी थी। ट्रक को थाने पर लाकर शराब उतरवाई तो ट्रक में से 700 पेटी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में करीब 30 लाख रूपए कीमत आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।