उदयपुर। उदयपुरवासियों को 16 जुलाई से रेल मामलों में नई सौगात मिलेगी। उदयपुर से सीधे हरिद्वार की ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु अजमेर में करेंगे।
अब तक उदयपुर से अजमेर और फिर अजमेर से हरिद्वार तक की ट्रेन पकड़नी होती थी लेकिन अब अजमेर-हरिद्वार ट्रेन का फेरा उदयपुर तक बढ़ाने से उदयपुरवासियों को यह सौगात मिल जाएगी। इसकी मांग लम्बेि समय से की जा रही थी। यहट्रेन अजमेर आकर खड़ी रहती थी। ऐसे में इसका फेरा बढ़ाने के लिए सिर्फ एक ट्रेक की व्यसवस्थाि करनी थी। इससे न सिर्फ रेलवे को अतिरिक्तइ राजस्व प्राप्त् होगा बल्कि बार बार ट्रेन बदलने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।