न्यू एरा इन सर्जरी पर तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार प्रारम्भ
उदयपुर। अपोलो अस्पताल चैन्नई द्वारा वाल्टर ई डेडी न्यूरोसर्जिकल सोसायटी के साथ सिटी पैलेस स्थित होटल फतह प्रकाश में “वर्तमान में न्यूरो सर्जरी” विषय पर आज से तीन दिवसीय तृतीय वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार प्रारम्भ हुई। जिसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त 170 न्यूरोसर्जन भाग ले रहे है।
आयोजन के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए अपोलो स्पेशलिटी अस्पताल,चैन्न्ई के निदेशक डॉ सिद्धार्थ घोष ने बताया कि जहंा 20 वर्ष पुूर्व न्यूरो सर्जरी में काफी परेशानी होती थी। उस समय न्यूरो के कारण रोशनी चली जाती थी, मुंह का टेड़ापन तथा लकवा होने की संभावनाए काफी होती थी लेकिन अब वह स्थिति अब देखने को नहीं मिलती है। अब इस क्षेत्र मे माइक्रो सर्जरी ने उस प्रकार की स्थ्ािित में काफी सुधार किया है।
उन्होेंने बताया कि मस्तिष्क काफी संवेदनशील होता है भाग होता है। नेवीगेशन सिस्टिम के जरिये ब्रेन ट्यूमर सर्जरी आसान हो गयी है। नाक के जरिये की जाने वाली ब्रेन सर्जरी ग्रेन एन्डोस्कोप सर्जरी काफी प्रचलित है। उन्होेंने बताया कि सिर में चोट लगते ही मरीज को तुरन्त अस्पताल पहंचाकर सर्वप्रथम उसका सिटी स्केन कराया जाना चाहिये ताकि चोट की वास्तविक स्थिति का पता लग सकें।
इस अवसर पर डॉ. अनिल पाण्डे ने बताया कि इस सेमिनार में युवा न्यूरो चिकित्सिकों को यह बताया जाएगा कि न्यूरो क्षेत्र में सर्जरी में किस प्रकार के बदलाव आ रहे है। भारत के युवा न्यूरो सर्जन इस क्षेत्र में प्रशिक्षित होने के लिए विदेश जाते है ऐसे में उन्हें वहंा जाने से रोक कर वहां के प्रशिक्षित वरिष्ठ न्यूरो चिकित्सिकों भारत में बुलाकर देश के युवा न्यूरो चिकित्सकों को प्रशिक्षित कराने का यह वाल्टर ई डेडी न्यूरोसर्जिकल सोसायटी कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हुए नये अनंसुधान के कारण डिस्एबिलिटी घटी है। इस क्षेत्र में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं सुविधाओं के बढ़ने से असफलताओं का प्रतिशत बहुत घटा है।
सेमिनार मे न्यूरो सर्जरी में होने वाली शिक्षा, अपनायी जाने वाली तकनीक एवं ऑपरेटिव न्यूरो सर्जरी पर मंथन होगा। उन्होेंने बताया कि वाल्टर ई.डेंडी के नाम से प्रसिद्ध ऑपेरटिव न्यूरो सर्जरी पर आवासीय पाठ्यक्रम को रणैनतिक सोच विचार के साथ निर्माण किया गया है और विश्वभर के न्यूरोसर्जन के लिए नियमित प्रशिक्षण, शिक्षण तथा प्रमाण पत्र मेकनिज़्म विकसित करते हुए न्यूरोलॉजिकल सर्जरी में रोगी आउटकम को विकसित करने में क्लिनिकी विशेषज्ञता निर्माण करने के लिए विस्तृत परीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि न्यूरोसाइन्स क्लिनिकी सफलताओं व किये जाने वाले अभूतपूर्व प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर अपोलो अस्पताल हेल्थकेयर सेवाएंॅ के महाप्रबन्धक राम नटेसन ने बताया कि क्लिनिकल विशेषज्ञता तथा श्रेष्ठता में बेंचमार्क निमित करने के लिए हेल्थकेर पारिस्थितिकी को सुदृढ करने की ओर हम कृतसंकल्प है। उन्होेंने बताया कि अपोलो अस्पताल नेटवर्क में अपोलो स्पेशलिटी अस्पताल, वानगरम का 50वां अस्पताल है। इस अस्पताल को 2013 में खोला गया था और इस अस्पताल अध्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित है और इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक तथा रोगी देखभाल कर्मी उपलब्ध है।