उदयपुर। मुंबई से आई लायंस डिस्ट्रिक्ट 323 ए-1 की पूर्व प्रान्तपाल भावना शाह ने कहा कि जिस घर में औरत की आंख से आंसू गिरते है उस घर में कभी लक्ष्मी का निवास नहीं होता है।
वे आज लायन्स क्लब अरावली के सत्र 2016-17 के पदस्थापना समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जिन्दगी जब पहली कदम आगे बढ़ाती है तो ठीक उसी वक्त भी अपना पहला कदम आगे बढ़ा चुकी होती है। नवजात को कभी पलंग पर नहीं सुलाकर नीचे ही सुलाना चाहिये ताकि वह जितनी अधिक गुलाटी मारेगा उतना ही उसके मस्तिष्क का तेजी से विकास होगा।
शाह ने कहा कि बच्चें को जीवन में हमेशा कुछ कार्य नहीं करने के बजाय उसकी इच्छानुसार कार्य करने की बात कहनी चाहिये। सकारात्मक बातें कह कर उसे नकारात्मक बातों से दूर रखना चाहिये। बच्चों की पसन्द में अपनी बात को अड़़ा कर उसके निर्णय को गलत साबित करते रहते है जिससे वह बच्चा जीवन में कभी सहीं निर्णय नहीं ले पाता है। जैन धर्म में अटूट विश्वास रखने वाली श्रीमती शाह ने कहा कि भगवान के ध्यान इतना खो जाओं की ईश्वर को याद करते-करते अपनी आंखों से आंसू निकलने लगे। उन्होंने कहा कि यह कड़वी सच्चाई है कि शरीर में श्वांस है तो हर रिश्ता अपना है और श्वांस के खत्म होते ही रिश्ते समाप्त हो जाते है। न मरने से पूर्व कोई स्वर्ग होता है और न हीं मरने के बाद।
पूर्व प्रान्तपाल सुरेश गोयल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीलाल कुम्हार, सचिव डॉ.आशा गुप्ता, सहसचिव भरत जैन, कोषाध्यक्ष नरेश सरणोत, सह-कोषाध्यक्ष राकेश नाहर, प्रथम उपाध्यक्ष दीपक बोर्दिया, द्वितीय उपाध्यक्ष लोकेश सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह को प्रान्तपाल अरविन्द चतुर ने इस वर्ष के 11 वें एमजेएफ सदस्य बनने पर अध्यक्ष बंशीलाल कुम्हार का अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष कुम्हार ने इस सत्र के दौरान किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
निवर्तमान क्लब अध्यक्ष लायन किरण जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। क्लब के लायन ऑफ द ईयर का सम्मान पूर्वाध्यक्ष श्याम सिरोया को प्रदान किया गया। निवर्तमान सचिव ज्योति जैन ने गत वर्ष किये गये सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में लायन्स क्लब्स डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव दीपक हिंगड़ व वीसीव्यास, करूणा खमेसरा सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे।