लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट का पदस्थापना समारोह कल
उदयपुर। लायन्स क्लब मेवाड़ व लायन्स क्लब फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में लायन्स क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह 17 जुलाई को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में दोपहर 2 बजे होगा।
इससे पूर्व प्रातः 9 बजे इसी स्थान पर प्रान्तीय केबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें वर्ष भर संचालित होने वाले सेवा कार्यो पर गहन मंथन होगा। पदस्थापना समारोह से ही वर्ष पर्यन्त किए जाने वाले सेवा कार्यो का आगाज होगा।
प्रांतपाल अरविन्द चतुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि 1917 में प्रारम्भ हुए लायनवाद के तहत लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इस शताब्दी वर्ष में आयोजित किये जाने वाले सेवा कार्यो की शुरूआत गत वर्ष 1 जुलाई से हो चुकी है और आगामी 30 जून 2018 तक जारी रहेंगें। इस सत्र में प्रान्त ने चार मुख्य सेवा कार्यो-युवाओं का विकास,नेत्र सुरक्षा,भूखों की समस्या का समाधान एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पदस्थापना समारोह के दिन से ही सेवा कार्यों की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत उसी दिन 21 एमजेएफ सदस्य बनाये जाएंगे। वर्ष पर्यन्त कुल 51 एमजेएफ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिनसे प्राप्त होने वाली करीब 35 लाख रूपए लायन्स क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन को सेवा कार्यों हेतु भेजे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई का प्रातः 9 बजे 21 निःशक्तजनों को ट्राईसिकिल वितरण, रक्तदान शिविर के तहत 100 यूनिट रक्त एकत्रित करना, 5 लाख रुपए की लागत की खाद्यान्न सामग्री उन ग्रामीणों को दी जाएगी जिन्हें कहीं से भी किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं होती है। इसके अलावा शताब्दी वर्ष के प्रचार-प्रसार एवं छवि निर्माण हेतु सब्जी ठेलों सब्जी बेचने वले स्थनों एवं चाय की स्टालों पर पूरे प्रांत में 500 बड़े छातों का वितरण किया जाएगा, इससे छाता लगाने वालों को जहां धूप से बचाव होगा और वर्षा ऋतु से भी बचाव होगा, ताकि वे अपवना व्यवसाय निर्बाध गति से जारी रख सकें।
पूर्व प्रान्तपाल एवं पूर्व बहुप्रान्तीय लायन अरविन्द शर्मा ने बताया कि लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय ने विश्व से अंधता निवारण एवं नेत्र रोग सेवा में सर्वाधिक सेवा कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उपरोक्त चारों कार्यक्रमों के अन्तर्गत लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय ने विश्व में 100 करोड़ जरूरतमंदों तक सेवा प्रकल्प पंहुचाने का लक्ष्य रखा मात्र 1 वर्ष में ही लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय ने 85 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करते हुए इस लक्ष्य को बढ़ाकर 250 करोड़ कर दिया है।
प्रान्तीय केबिनेट सचिव दीपक हिंगड़ ने बताया कि इस के तहत प्रान्त ने प्रान्त की 145 लायन्स क्लबों के माध्यम से सत्र 2016-17 के तहत 50 हजार नेत्र रोगियों के इलाज का जिम्मा उठाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लायन्स प्रान्त 323 ई-2 द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, भोजन एवं सुधा निवृत्ति, भातृत्व विकास, नेतृत्व गुण विकास व युवा शक्ति विकास जैसे सेवा कार्यों पर फोकस किया जाएगा।
हिंगड़ ने बताया कि हेल्थ एण्ड हाईजिन के तहत प्रान्त के 20 गांवों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। इस वर्ष प्रान्त में 15 हजार ब्लड यूनिट एकत्रित करने, नेत्रदान के तहत 100 नेत्रों के जोड़ो का प्राप्त करने, 10 गावों में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन कराने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रान्त में 7 नये क्लब खोलने, 5 क्लबों की शाखाएं खोलने, 10 लियो एवं 5 लायनेस क्लब खोलने का लक्ष्य है ताकि पुराने चल रहे क्लबों के साथ-साथ नये खुलने वाले क्लबों के जरिये अधिकाधिक जरूरतमंदों तक सेवा कार्यों को पहुंचाया जा सकें। सत्र 2016-17 के दौरान लायन्स से 500 नये सदस्यों, 200 महिला लायन, 200 लियो एवं 100 लायनेस सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही 51 नये एमजेएफ बनाने के अलावा प्रान्त में इन्टरेक्ट डिस्ट्रिक्ट ट्विंनिंग इवेन्ट किया जाएगा।
लायन्स क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष लायन विजय जैन एवं कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि उदयपुर में होने जा रहे इस प्रान्तीय पदस्थापना समारोह के पदस्थापना अधिकारी लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक सुशील अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता व्हीलिंग हेप्पीनेस फाउण्डेशन के सह संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय पेरा एथलीट मदर एण्ड डॉटर अचीवर दीपा एवं देविका मलिक होंगी। अग्रवाल लायन्स, लायनेस एंव लियो के प्रान्तीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगें।
लायनेस प्रान्तीय अध्यक्ष रेणु बांठिया ने बताया कि समारोह में उप प्रांतपाल प्रथम सतीश बंसल, उप प्रांतपाल द्वितीय डीएस चौधरी, प्रान्तीय लियो अध्यक्ष अंकित राठी मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व लायन्स एवं लायनेस की केबिनेट बैठक प्रातः 9 बजे होगी। सफल आयोजन के लिए 18 कमेटियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर केबिनेट सचिव मुख्यालय वीसी व्यास, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष प्रकाश लोढ़ा भी मौजूद थे।