udaipur. शहर के प्रतिष्ठित संस्थान टेक्नो इंडिया एनजेआर अंतर महाविद्यालयी टेक फेस्ट ‘N-JineeRs-2012’ की मेजबानी के लिए तैयार है। उदयपुर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में यह अपनी ही तरह का एक पहला आयोजन किया जा रहा है। दो दिन के इस आयोजन में जहां छात्र-छात्राओं के लिए अपने प्रतिभा कौशल को तराशने के अवसर मिलेंगे वहीं अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा।
इसका आयोजन आईईईई सीएस टेक्नो इंडिया NJR के छात्रों द्वारा किया जा रहा है. आयोजन में कई प्रकार की तकनीकी और मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। यही नहीं, युवाओं के एन्जॉय के लिए रॉक बैंड ‘डिवाइन लीगेसी’ की प्रस्तुति भी होगी। कोई भी छात्र सौ रुपये जमा कराकर कितनी भी प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
आयोजन के मुख्य आयोजक जेसिका मेहता एवं अजय पोरवाल ने उदयपुर न्यूज के साथ विशेष बातचीत में बताया कि इसमें करीब दस मुख्य तकनीकी एवं मनोरंजक आयोजन होंगे। इनमें इलेक्ट्रो (रोबोटिक्स), पैराडोक्स (तकनीकी क्विज), यूटोपिया (ग्राफिक डिजाइनिंग), जेसीडीबी (जावा एंड सी-डिबगिंग), टेंगल (एप्टीट्यूड स्किल्स) एवं एन-वेब (वेब डिजाइनिंग) प्रमुख हैं. इसके अलावा मनोरंजन की श्रेणी में आर्टिस्ट्री (पोस्टर मेकिंग), स्पंकी (ई-गेमिंग), स्क्रेप-अप (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट), मेगा पिक्सल (फोटोग्राफी), रंगोली बनाना, सोप स्मिथ, फेस पेन्टिंग, स्केचिंग, एड मेकिंग एवं जे.ए.एम. (जस्ट ए मिनट) भी शामिल हैं।
संकाय के समन्वयक पीयूष जावेरिया ने बताया कि आयोजन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र उदयपुर के रॉक बैंड ‘डिवाइन लीगेसी’ की प्रस्तुति रहेगी। इसमें टेक्नो एनजेआर के छात्र-छात्राओं की नृत्य एवं स्टेज प्रस्तुतियों के बाद इसकी प्रस्तुति कार्यक्रम में चार चांद लगा देगी।
प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए www.njineers.org पर लॉग-ऑन कर सकते हैं। रियल टाइम अपडेट्स के लिए फेसबुक https://www.facebook.com/NJineeRs एवं ट्विटर पर भी https://www.twitter.com/NJineeRs देखा जा सकता है।