दो दिवसीय इन्टर वूमन क्लब कम्पीटिशन मेला सम्पन्न
उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव संस्थान द्वारा महिला मेगा इवेन्ट के तहत सुभाषनगर स्थित ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में दो दिवसीय इन्टर वूमन क्लब कम्पीटिशन मेला मेला विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ आज सम्पन्न हुआ। मेले में शहर की करीब जिसमें एक हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश माहेश्वरी, सुरेश न्याती, खुबीलाल तापड़िया, डॉ. आनन्द गुप्ता थे।
संस्थान की संरक्षिका कौशल्या गट्टानी ने बताया कि आज महिलाओं के बीच बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, स्लोगन लेखन, फेस पेन्टिंग, राखी मेकिंग, कविता पाठ, विज्ञापन प्रदर्शन, एकल एंव समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
आरती न्याती ने बताया कि प्रतियोगी महिलाओं ने कागज, गत्ते,प्लास्टिक आदि वेस्ट वस्तुओं से उपयोगी बेस्ट वस्तु बनाकर पुरूस्कार जीता। आने वाले रक्षाबन्धन पर अपने भाई के लिए हेण्डमेड नई डिजाईनों की राखियंा बनाकर महिलाओं ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
कार्यक्रम संयोजिका श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि बेस्ट स्लोगन प्रतियोगिता में बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे तथा बेटी नहीं पढ़ाओगे तो भावी पीढ़ी अनपढ़ पाओगे तथा भोजन को प्रसाद मानकर लें इतना ही लें थाली में कि व्यर्थ न जाए नाली में… आदि रहे।
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में अंकिता मंत्री, दीपमाला कुमावत एवं रीमा सोमानी, विज्ञापन डिजाईन में रिद्धि लड्ढा एवं श्रुति लड्ढा, कला गट्टानी तथा प्रियंका माहेश्वरी-सुनीता राठी, स्लोगन में प्रियंका माहेश्वरी, रेखा देवपुरा एवं खुशी माहेश्वरी तथा राखी में संगीता माहेश्वरी, मंजू मूंदड़ा एवं दीपमाला क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कविता पाठ में छवि भदादा प्रथम, संगीता बाहेती द्वितीय, पिंयला माहेश्वरी तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में रेखा देवपुरा प्रथम, कीर्ति रेखा गुप्ता द्वितीय, रीमा सोमानी तृतीय रही।