उदयपुर। पतंजलि योग समिति की संभागीय बैठक सोमवार को नवलखा महल गुलाब बाग़ में हुई। स्वामी रामदेव के मिशन स्वदेशी अपनाएं देश बचाएं, योग ओर आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए शून्य तकनीक से बनी हुई भारतीय वस्तुओं का सेवन करना चाहिए।
इसमें पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि योग के कार्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए निस्वार्थ भाव से हमे मिलकर लगाना होगा। हमें नियमित योग के साथ हमारी आहार चर्या को भी सही रखना होगा जिससे हम स्वस्थ रहें। साथ डाँ ने योग के कार्य को शहर शहर गांव गांव ओर डाणी डाणी तक पहुंचाने वाले सभी योगी भाई-बहनों का उत्साहवर्धन किया।
संगठन सचिव संजय दीक्षित ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी ग्राउंड में 121 मिनट तक निरन्तर शीर्षासन करने वाले गोपी लाल डांगी (गोपाल डांगी) को डॉ. जयदीप ने पगड़ी पहनाकर विशिष्ट सम्मान किया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य को उदयपुर में योग आरोग्यम् शिविरों में अग्रिम भूमिका निभाकर निस्वार्थ भाव से नियमित शिविरों की व्यवस्था देखने पर पगड़ी पहनाकर विशिष्ट सम्मान दिया। व दोनों को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार आने का न्योता दिया।
अंतराष्टिय योग दिवस पर सेवाएं देने वाले सभी योग प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। औदिच्य ने कहा कि उदयपुर में बहुत सारे अलग-अलग वार्डों में नियमित योग शिविर चल रही है व शिविरों के माध्यम से शहर वासी योग को अपनी नियमित दिनचर्या में ला कर नियमित योग कर रहे हैं। हमें लोगों के स्वास्थ्य के प्रति अच्छे परिणाम मिल रहे हैं शहर के बाकी बचे कुछ वार्डों में भी 15 अगस्त के बाद नियमित क्लासें शुरू कर दी जाएगी। इसमें आपके पतंजलि व दूसरे स्वयंसेवी संगठनों के योग प्रशिक्षक सेवाएं देने को तैयार है। आयुर्वेद विभाग नगर निगम व स्वयंसेवी संगठन शहर में इस योग के कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी विनोद पारीख, पतंजलि योग समिति के समंदर सिंह व किसान पंचायत के प्रान्त प्रभारी करणा राम चौधरी, राज्य की महिला प्रभारी विजय लक्ष्मी मौजूद थे।