ख्यातनाम बॉलीवुड फैशन डिजाइनर एशले रिबेलो उदयपुर में
उदयपुर। फिल्म सुल्तान की अपार सफलता के लिए सलमान खान की स्टाईलिंग परिधान बनाने वाले एशले रिबेलो ने (INIFD) आईएनआईएफडी के छात्रों को आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित लाइव फैशन वर्कशॉप ”कॉफी विद ऐशले रिबेरो“ ने डिजाइनिंग के गुर सिखायें।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है। हम किस तरह व्यक्तित्व के अनुसार परिधान निमार्ण कर अपने और अपने संस्थान की ख्याति में चार चांद लगा सकते है। रिबेलो पिछले 15 सालों से आईएनआईएफडी के मार्गदर्शक है। उन्होंने जहां सलमान खान की अतिविशिष्ट परिधानों का निर्माण किया, जिसमें अनेक फिल्में ब्लॉक ब्लास्टर हिट हुयी। एशले ने सलमान के लिए बजरंगी भाईजान, प्रेमरतन धन पायो, जय हो, दबंग. 2, एक था टाईगर, बॉडीगार्ड, रेडी, दबंग के साथ साथ बिग बॉस के कई सीजन के लिए परिधान का निर्माण किया।
एशले ने बताया कि उन्होंने डोली की डोली में सोनम कपूर, अरबाज खां द्वारा निर्मित एक मैं और एक तू सहित कई हिट फिल्मों के लिए कलात्मक परिधानों का निमार्ण किया है। उनके अपने शिष्य त्रिशान सिंह ने एश्वर्या राय बच्चन की सरबजीत के लिए ड्रेस डिजाईन की।
आईएनआईएफडी के मार्ग दर्शन एशले रिबेलो नें स्थानीय फैशन डिजाईनिंग संस्थान के छात्र छात्राओं के फैशन डिजाईनिंग और निमार्णाधीन वेशभुशाओं के बारे में टिप्स दिए जिनको उपयोग वें दबंग- 3 और बिग बॉस-10 के लिए करेंगे। एशले अर्न्तराष्ट्रीय सिलेब्रेटीस व बे-वॉच सीरियल के कलाकर पेमिला एन्डरसन के लिए खुबसूरत परिधान तैयार कर रहे है। एशले कहते है कि वें व्यस्थतता के बावजूद आईएनआईएफडी के छात्र छात्राओं को डिजाईनिंग कला के बारे में नवीनतम जानकारी देते रहे है। वें उदयपुर संस्थान के छात्र छात्राओं की दक्षताओं के काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि ग्लेमर के इस युग में सुक्ष्तम बदलाव ही फैशन डिजाइनिंग का गुरू मंत्र है।
कार्यशाला में छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों की पंसद एवम् फिल्म के आधार पर वस्त्र में निर्माण में फैशन के तरीके पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कलाकार का चेहरा एवम् बदलती मांग के अनुसार परिधान निर्माण करने से व्यक्ति अपने आप को बाजार में स्थापित कर नयी ऊचाईयां प्राप्त कर सकता है। उन्होंने रेम्प शो, वैवाहिक परिधान एवम् फोटो शूट के लिए परिधान निर्माण मेें कलाकार की त्वचा के अनुरूप वस्त्र निर्माण की कला पर प्रकाश डाला और कहा की वस्त्र इस तरह निर्मित किए जाने चाहिए जिससे वह उस पर खूब जंचे।
उन्होंने बताया कि वें ऐश्वर्या राय, केटरिना कैफ, असीन, जैकलीन, तब्बू, शाहरूख खान, आमीर खान, शाहिद कपूर, इमरान खान आदि के लिए डेªस डिजाईनिंग कर चुके है। रिबेलो ने मलाईका अरोड़ा के आईटम गाना मुन्नी बदनाम हुई…., ईशा कोपीकर के लिए खल्लास…., एवं याना गुप्ता के लिए बाबू जी…. गााने के लिए अनेक प्रकार के गाउन भी डिजाईन किए है। इसके अतिरिक्त निकोल किडमेन, हन्टर टेलर के लिए भी डेªेस डिजाईन की। गौरतलब है ऐशले भारत के ऐसे पहले डिजाईनर है जिन्हेे आस्कर विनिंग निर्देशकों के लिए डेªेस डिजाईन का अवसर मिला है।
अरूण माण्डोत एवं मनील मेहता ने बताया कि इस वर्कशॉप में 250 से अधिक युवक-युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। फैशन एंव इन्टीरियर डिजाईनिंग का कोर्स करने वाले युवक-युवतियां लक्मे फैशन वीक एवं फेमिना मिस इण्डिया जैसे प्रतिष्ठित शो में भाग ले कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते है। उन्होंने उदयपुर में इस संस्थान से फैशन डिजाईनिंग का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्लेसमेन्ट भी दिलाया जाएगा। लाइव वर्कशॉप कार्यक्रम का संचालन आरजे हिमांशु ने किया।