उदयपुर। हॉस्पिटल रोड़ स्थित अरावली टेक हॉस्पिटल में आज रोटरी क्लब उदय के सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हॉस्पिटल के प्राथमिक उपचार प्रदान करने वाले प्रशिक्षित चिकित्सकों ने सदस्यों को सड़क पर पड़े घायल, ह्दयघात, पक्षाघात सहित अन्य बीमारियों में दिये जाने वाली प्राथमिक उपचार के बारें में विस्तृत जानकारी देकर मरीज के जीवन को बचानें का प्रशिक्षण दिया।
क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर ने बताया कि चिकित्सिकों ने क्लब सदस्यों ने प्रशिक्षण के दौरान यह जाना कि किस प्रकार ह्दयघात होने पर व्यक्ति कोमात्र 3 से 5 मिनिट के भीतर तुरन्त मामूली प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराकर उसके जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ह्दयघात, पक्षाघात एवं सड़क पर पड़े घायल मरीजों को बचानें की जानकारी नहीं होने के कारण आमजन उस मरीज को पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने को लेकर या तो सड़क पर पड़ा रहने देते है या उसे तुरन्त हॉस्पिटल के लिए वहंा से ले जाते है लेकिन उसे वहीं प्राथमिक उपचार दे कर उसके जीवन को बचानें का प्रयास नहीं किया जाता है। यदि उपरोक्त बीमारियों के मरीजों को तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराकर मरीज के जीवन को बचानें का कार्य किया जाना चाहिये।
क्लब सचिव अनिल मलकानी ने बताया कि रोटरी क्लब उदय ने इस कार्य को मिशन के रूप में लेकर आमजन को इस बारें में अधिकाधिक जानकारी देने के लिए इस पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है ताकि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान कर जीवन को बचाया जा सकें।
शालिनी भटनागर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में अहमदाबाद के डॉ. फारूख, उदयपुर अरावली टेक के निदेशक डॉ. आनन्द गुप्ता व डॉ. अरूणाभ ने सभी रोटरी सदस्यों को गहनता के साथ प्रशिक्षण देकर लाइव डेमो करके भी दिखाया। चिकित्सकों ने हॉस्पिटल में संचालित आईसीयू को दिखाकर बताया कि किस प्रकार उपरोक्त बीमारियों के मरीजों को बचाया जाता है। हॉस्पिटल की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यशाला में रोटरी क्लब मीरा, रोटरी क्लब पन्ना, रोटरी क्लब एलिट के सदस्यों ने भी प्रशिक्षण लिया। डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि क्लब द्वारा शीघ्र ही शहर में कार्यरत सभी स्वंय सेवी संस्थाओं इस कार्य से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर राजेश चुघ, दीपमाला, साक्षी, मोहित, सुनील खत्री सहित अनेक सदय मौजूद थे।